मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. और अगले तीन साल में देहरादून में मेट्रो सेवाएं चलने लगेंगी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. और अगले तीन साल में देहरादून में मेट्रो सेवाएं चलने लगेंगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने कहा, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है साथ ही नियो मेट्रो का काम अगले एक साल में धरातल पर दिखाई देने लगेगा.
सबसे खास बात तो यह है कि यह मेट्रो रेल परियोजना देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार को कनेक्ट करेगी वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा साथ ही मेट्रो से सफर करने वाले को देहरादून से हरिद्वार ऋषिकेश पहुंचने में कम समय लगेगा. बता दें की देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इन शहरों को नवंबर 2017 में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया गया. देहरादून आरटीओ के मुताबिक हर साल सड़क पर 50 हजार नये वाहन उतरते हैं. जिससे इस छोटे से शहर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है. इन्हीं सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए उत्तराखंड में मेट्रो की जरुरत महसूस हुई.