आसमान की उड़ान पर उत्तराखंड की एक और बेटी निकल गई है. अपने सपनों की उड़ान पूरी कर वो एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं.
देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. देश-विदेश में उत्तराखंड का मान बढ़ा रही हैं. इन बेटियों में अब देहरादून की रहने वाली आस्था का नाम भी शामिल हो गया है. अपने सपनों की उड़ान पूरी कर वो एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं. उत्तराखंड और पूरे देश के लिए ये गर्व का दिन है. बता दें कि हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं. आस्था बिष्ट की इस सफलता से जिले में खुशी की लहर है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. मूल रूप से पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक स्थित सीला गांव की रहने वाली आस्था बिष्ट ने ना सिर्फ प्रदेश की बल्कि परिवार की सैन्य परंपरा को भी आगे बढ़ाया है. वर्तमान में देहरादून के बनियावाला में निवास करने वाले आस्था के पिता मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व में सैनिक रहे हैं. तथा उनकी माता सुनीता बिष्ट एक ग्रहणी हैं. सबसे खास बात तो यह है कि आस्था के भाई शुभम बिष्ट भी सेना में कैप्टन है. दोनों भाई बहनों का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. पहले भाई ने सेना में कैप्टन बनकर सपना पूरा किया. उसके बाद आस्था बिष्ट अपने बचपन के सपने को पूरा करके एयर फोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है. उत्तराखंड के लिए ये गौरव की बात है कि सेना के प्रति उत्तराखंड के बेटे-बेटियों का रुझान बढ़ता जा रहा है.