अग्निपथ भर्ती योजना के तहत शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के चार दिनों के भीतर ही 94,281 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिस तरह से आवेदकों की संख्या सामने आ रही है उसे माना जा रहा है कि यह आंकड़ा लाखों में पहुचेगा.
अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध के बावजूद युवाओं में नई स्कीम के तहत भर्ती का जोश दिख रहा है. भारतीय वायु सेना (IAF) के अनुसार, अग्निपथ भर्ती योजना के तहत शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के चार दिनों के भीतर ही 94,281 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिस तरह से आवेदकों की संख्या सामने आ रही है उसे माना जा रहा है कि यह आंकड़ा लाखों में पहुचेगा. आपको बता दें की 24 जून की सुबह ऑनलाइन आवदेन शुरु हुआ था जो 5 जुलाई तक चलेगा. भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत ये पहली भर्ती प्रक्रिया है. साथ ही अग्निपथ योजना के तहत थलसेना और नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरु होगा.
इस योजना के तहत, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. बाद में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अग्निवीरों के लिए प्राथमिकता जैसे कई कदमों की घोषणा की. कई भाजपा शासित राज्यों ने भी ‘अग्निपथ’ की घोषणा की (जैसा कि अग्निपथ योजना के तहत शामिल किए गए सैनिकों को जाना जाएगा) राज्य पुलिस बलों में शामिल होने में प्राथमिकता दी जाएगी. सशस्त्र बलों ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर मॉडल पेपर जारी कर दिया है. एयरफोर्स में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होने के इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता (General Awareness) के मॉडल पेपर डाऊनलोड किए जा सकेंगे. ये मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न और सवालों की समझ के लिहाज से एस्पिरेन्ट्स के लिए कारगर साबित होंगे. इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.