तोता घाटी मंदिर के पास दिल्ली का एक युवक फोटो खींचते समय खाई में गिर गया. युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.
देवप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी. देवप्रयाग पुलिस द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है. उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक का रेस्क्यू किया. लेकिन अस्पताल पहुंचाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिरे युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29 साल) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी थी. एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है.