मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले तीन तीन दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं. जिसके चलते 19, 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में बीते 3 दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. अधिकतर जगह चटक धूप खिलने से लोग गर्मी और उमस से परेशान नजर आ रहे हैं. लेकिन अब आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह बदलने के संकेत दे रहा है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले तीन तीन दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं. जिसके चलते 19, 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की ओर से दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार रात से प्रदेश भर में मौसम बदलेगा. तीन दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. 19 और 20 जुलाई को वेबवजह घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है. साथ ही चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर रूकने को कहा गया है. 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले तीन दिन सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है.