भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम अपनी लग्जरी कार छोड़कर साइकिल से दफ्तर जाना पसंद करते हैं. बीवीआरसी पुरुषोत्तम 'फिट है इंडिया-हिट है इंडिया' मिशन पर हैं.
देश में प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट को देशभर में कई नामी हस्तियों ने सपोर्ट किया है तो उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी भी पीछे नहीं हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम अपनी लग्जरी कार छोड़कर साइकिल से दफ्तर जाना पसंद करते हैं. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ‘फिट है इंडिया-हिट है इंडिया’ मिशन पर हैं. उनका यह अंदाज लोगों को खासा प्रभावित करता है. मत्स्य एवं ग्राम्य विकास विभागों का दायित्व देख रहे सचिव डा पुरुषोत्तम लग्जरी कार को छोड़ प्रतिदिन घर से सचिवालय आने-जाने को 16 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करते हैं.
साथ ही वह राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना प्रोजेक्ट के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी हैं. डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम हर रोज सुबह लैपटॉप लेकर हेलमेट लगाकर अपने राजपुर रोड स्थित राज्य समेकित कार्यालय साइकिल से ही पहुंचते हैं. वापसी में भी साइकिल साथ होती है. उनके स्टाफ ने बताया कि साइकिल से आने के बावजूद वो कभी लेट नहीं होते बल्कि समय से पहले ऑफिस पहुंच जाते हैं. यही नहीं, वह प्रतिदिन सुबह 20 किलोमीटर और छुट्टी के दिन 40 से 50 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं.
उनकी इस पहल का उद्देश्य फिट रहने के साथ ही जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाने का संदेश देना है. आइएएस डा पुरुषोत्तम कहते हैं कि वह दून में साइकिलिंग को लेकर अभियान शुरू करने जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़कर साइकिल चलाने को प्रेरित हों. पूर्व में जब वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक के पीएस के रूप में सेवाएं दे रहे थे, तब भी वह दिल्ली में अक्सर भारी ट्रैफिक से बचने को साइकिल से कार्यालय पहुंचते थे.