रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त तक की लगातार तीन दिनों की छुट्टियों को लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
अगर आप भी इन दिनों अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ लीजिए। रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त तक की लगातार तीन दिनों की छुट्टियों को लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार दोपहर के बाद से ही पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार रात तक होटलों में 60 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी थी। होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि शनिवार शाम तक मसूरी पर्यटकों से फुल हो सकती है। लंबी छुट्टी की वजह से दिल्ली, हरियाणा और यूपी से लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। दरअसल 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के बाद अब सेकंड सेटरेड, संडे और सोमवार 15 अगस्त को भी छुट्टी भी है। इस वजह से तीन दिन की छुट्टी पड़ रही है। जिस वजह से उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है।