उत्तराखंड में डेंगू से 2 लोगों की मौत, लापरवाही पर CMS व CMO की वेतन पर रोक
Published:
16 Sep 2023
हरिद्वार में नौ डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई, हरिद्वार में अब तक 242 मरीज मिल चुके हैं। देहरादून में 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पौड़ी जिले में पिछले 24 घंटे में 21 डेंगू के मरीज मिले।
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार और कोटद्वार में दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई। इसके साथ ही हरिद्वार और पौड़ी जिलों में अब तक चार-चार लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू मामले मे लापरवाही करने पर पौड़ी के CMO व CMS द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने डेंगू के मामलों में लापरवाही पर पौड़ी के CMO व CMS के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। हरिद्वार में नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, यहां अब तक 242 मरीजों मिल चुके हैं। वहीं पौड़ी जिले में बीते 24 घंटे में 21 डेंगू के मरीज मिले। देहरादून में 16 मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
1446 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं ऋषिकेश में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल में चार डेंगू के मरीज भर्ती हैं। विकासनगर में एलाइजा जांच में 21 डेंगू संक्रमित मिले हैं। वहीं 20 संदिग्ध रोगी भी हैं, जिनकी एलाइजा जांच होगी। अस्पतालों के वार्ड डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों से पैक हैं।