28 अगस्त यानी कि आज एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व सचिव रवि यादव का जन्मदिन था मगर जन्मदिन से 1 दिन पहले उन्होंने सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी।
राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के हादसे बढ़ रहे हैं, जिसने सबको चिंता में डाल रखा है। कितने ही बेगुनाहों को अबतक हमने सड़क हादसों में खोया है। तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है। राज्य के हर जिले से तकरीबन रोज ही सड़क दुर्घटनाओं की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना लोगों के लिए आम बात हो गई है। एक जरा सी लापरवाही से आखिर कितना बड़ा हादसा हो सकता है यह भूल कर भी लोग सड़कों तेज रफ्तार में गाड़ियां भगा रहे हैं। सड़क दुर्घटना की ताजी घटना हल्द्वानी जिले से सामने आई है। हल्द्वानी जिले में कैंटर की टक्कर से एमबीपीजी कॉलेज के एक छात्र नेता की बीते बुधवार की रात सड़क हादसे में मृत्यु हो गई जिसके बाद कॉलेज समेत पूरे शहर में शोक की लहर है। आगे पढ़िए
हम बात कर रहे हैं छात्र नेता और समाजसेवी रवि यादव की जो कि बेहद जाने-माने और प्रचलित चेहरे थे। बीते बुधवार को सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई है। 28 अगस्त यानी कि आज रवि यादव का जन्मदिन था मगर जन्मदिन से 1 दिन पहले उन्होंने दुनिया को हमेशा- हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आखिर किसने सोचा था कि रवि इतनी कम उम्र में इस तरह संसार छोड़ देंगे। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व सचिव 30 वर्षीय रवि यादव जो कि पर्वतीय मोहल्ला निवासी थे, बुधवार की रात को बरेली रोड पर बाइक से जा रहे थे। मार्बल की दुकान के सामने एक तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कैलाश नेगी ने तत्काल रुप से कैंटर को रोक, अपने कब्जे में ले लिया और आनन-फानन में छात्र नेता रवि को भोटिया पड़ाव स्थित अस्पताल में भेज दिया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना था कि रवि यादव ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 30 वर्षीय रवि यादव तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। हादसे के बाद से ही उनके दोस्तों के बीच और परिवार में मातम पसर रखा है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है इतनी कम उम्र में रवि दुनिया को इस तरह अलविदा कहेंगे। कल उनका जन्मदिन था, जिसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों को निमंत्रण भी दिया था। छात्र संघ के पूर्व सचिव रवि यादव बेहद दिलदार और काफी बड़े समाजसेवी थे। रोटी बैंक से जुड़े रवि यादव प्रतिदिन गरीबों को खाना बांटने का काम करते थे। रवि की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों के बीच में मातम पसर गया है। सोशल मीडिया पर मृतक छात्र नेता को श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनके दोस्तों द्वारा शोक प्रकट किया जा रहा है।