उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द आएंगे उत्तराखंड दौरे पर, करेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन
Published:
06 Oct 2023
प्रधान मंत्री बहुत जल्द जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उत्तराखंड आने के बाद पिथौरागढ़ में जन सभा होगी। मोदी जी ITBP चौकी के जवानो से भी मुलाकात करेंगे। मोदी जी उत्तराखंड के साथ चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। उत्तराखंड का दौरा मोदी जी जागेश्वर धाम के दर्शन करने से शुरू होगा। जागेश्वर में पूजा अर्चना करने के बाद मोदी जी की पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। BJP टीम ने PM मोदी जी की उत्तराखंड दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भाजपा पार्टी के राज्य महामंत्री आदित्य कोठारी जी का कहना है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड दौरे के तहत सबसे पहले जागेश्वर धाम जाएंगे और उसके बाद सीमान्त क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। मोदी जी जोलिकांग में ITBP के जवानो से मुलाकात करेंगे। वह पर वे स्थानीय उत्पादों को देखेंगे और इस बारे में स्थानीय लोगो से चर्चा करेंगे। और वहां पर आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। और 12 अक्टूबर को मोदी जी की पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। ये उत्तराखंड वालों के लिए एक बड़ी ख़ुशी की बात है
महामंत्री आदित्य कोठारी जी ने कहा है कि PM मोदी जी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने के बाद चम्पावत जिले में स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। मोदी जी वह पर 12 अक्टूबर को रात्रि विश्राम करेंगे। और 13 अक्टूबर को सुबह मोदी जी मायावती आश्रम से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हमेशा ही देवभूमी उत्तराखंड के प्रति एक खास लगाव रहता है। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और सशक्त प्रधानमंत्री के आने से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। उनका राज्य से गहरा लगाव रहा है और वे यहां के लिए लगातार विकास योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं। उत्तराखंड में प्रधानमत्री जी का आना हमेशा ही एक उत्सव के समान रहता है। नरेंद्र मोदी जल्द उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं। प्रधानमत्री कार्यालय दौरा जैसे ही फ़ाइनल कर देगा वैसे ही उत्तराखंड में भी तैयारियां तेजी से होंगी। उम्मीद है की इस बार भी PM मोदी उत्तराखंड के विकास के लिए अपना मार्गदर्शन देंगे और उत्तराखंड में नई योजना की सौगात भी देंगे