CM धामी ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियां परखीं। Investors Summit 2023 के लिए एक छोटा सा नगर भी गया है।
उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आज से शुरू होगा। 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। उत्तराखंड में निवेश के लिए अभी तक लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट किये जा चुके हैं, इसे CM पुष्कर सिंह धामी की बड़ी कामयाबी बतायी जा रही है। इस वैश्विक सम्मलेन में स्पेन, स्लोवाकिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब समेत कई अन्य देशों के राजदूतों के भी सम्मेलन में आने की संभावना है। 2 दिन के इस वैश्विक सम्मलेन ने देहरादून की काया पलट कर दी है, CM धामी ने दून को चमकाने में कोई कसर नहीं रखी है। देहरादून को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सजाया गया है। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन की तैयारियां भव्य दिख रही हैं।
CM धामी ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियां परखीं। Investors Summit 2023 के लिए एक छोटा सा नगर भी गया है। सम्मेलन से एक दिन पहले तक एमओयू होते रहे। बृहस्पतिवार को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन हुए। इस तरह अब तक कुल 3 लाख करोड़ के करार साइन हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में पांच हजार से अधिक निवेशकों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव सरीखे नामी उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के एमडी और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।