हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल मलिक का नाम सामने आया है। अब्दुल मलिक के खिलाफ भी NSA लगाया जा सकता है।
गुरुवार को हल्द्वानी में हुए दंगे पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। हल्द्वानी हिंसा के मामले में समाज वादी पार्टी के नेता अब्दुल मलिक को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। हल्द्वानी हिंसा को लेकर दर्ज की गई FIR में भी अब्दुल मलिक का नाम बताया जा रहा है। हल्द्वानी में हुई हिंसा के पीछे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को बताया जा रहा है। 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई इस भीषण घटना के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं। SSP नैनीताल PN मीना के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। इस मामले की पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनमे से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
हल्द्वानी हिंसा मामले में खबर आई है कि उत्तराखंड पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ 307, 332, 333 जैसी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसी FIR में समाज वादी पार्टी के नेता अब्दुल मलिक का नाम शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, कथित तौर पर अब्दुल मलिक ही हल्द्वानी में हुई पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। कथित तौर पर ये वही व्यक्ति है, जिसका अवैध निर्माण गिराने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि हिंसा से पहले अब्दुल मलिक की पुलिस वालों से बहस भी हुई थी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा चलाने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ भी NSA लगाया जा सकता है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के दौरान हिंसा भड़की थी। प्रशासनिक कर्मचारियों पर भीड़ ने पथराव किया तथा वहां मौजूद वाहनों पर दंगाइयों ने पेट्रोल बम फेंककर उन्हें जला दिया था। इसके बाद पुलिस ने सैन्य सुरक्षा बल का इस्तेमाल किया था। अभी तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं, और कुछ की हालत बहुत ख़राब है।