उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। इस बार सड़क हादसे की घटना चमोली जिले में देखने को मिली, जहां बीती शाम एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। इस बार सड़क हादसे की घटना चमोली जिले में देखने को मिली, जहां बीती शाम एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 1 महिला समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जोशीमठ-सलूड़-डुंग्रा मोटर मार्ग पर हुआ। जहां एक मैक्स वाहन पगनों गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही जोशीमठ कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में काई देवी (60) पत्नी अषाड़ सिंह, ग्राम पगनों और भोपाल लाल (65) पुत्र मालकू लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेहरबान सिंह (45) पुत्र भोपाल सिंह, प्रदीप सिंह(35) पुत्र खेम सिंह, सरोजनी देवी (60) पत्नी ज्ञान सिंह तथा प्रदीप पंवार की पांच व आठ साल की बेटी दिव्यांशी व रुद्रांशी घायल हो गए। अंधेरा होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू में दिक्कतें आई। फिलहाल सभी घायलों को जोशीमठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वाहन जोशीमठ से पगनों गांव की ओर जा रहा था। वाहन में सवार सभी लोग पगनों गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।