श्रीनगर के बिलकेदार क्षेत्र में एक युवक अपने घर की छत पर टहलने गया था। तभी ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। जिसे अब हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
श्रीनगर गढ़वाल के बिलकेदार क्षेत्र में एक युवक 11000 वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया। युवक को आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अब युवक का देहरादून में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की बहुत बुरी हालत हो रखी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम बिलकेदार में सोनू भट्ट पुत्र रामप्रसाद भट्ट अपने घर की छत पर टहलने गया था। तभी छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया। जहां युवक की हालत देख डॉक्टर भी घबरा गए। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद बिलकेदार क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। जिसकी मरम्मत करने की मांग वो लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन कोई भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके चलते अक्सर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।