उत्तराखंड के वंदे भारत ट्रेन का संचालन अब बुधवार को भी होने से यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दूसरी तरफ लक्सर में कोरोना के बाद से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा।
देहरादून से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब बुधवार को भी संचालित किए जाने । राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने बताया कि व्यापारियों की मांग थी कि बुधवार को ट्रेन बंद रहने से व्यापार के लिए आवाजाही में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इस मांग को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन बुधवार को बंद रहता है। ऐसे में अब बुधवार की जगह अन्य किसी दिन ट्रेन का संचालन बंद किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, लक्सर में कोरोना के बाद से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू किया जायेगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही ये फिर से चलाई जा सकती हैं।
बता दें कि उत्तराखंड़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 29 मई 2023 से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को इस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद इसकी व्यावसायिक सर्विस शुरू हुई। यह ट्रेन 302 किलोमीटर की दूरी तय करती है जिसमें 4 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। देहरादून और नई दिल्ली के बीच यह वंदे भारत ट्रेन कुल 5 स्टेशनों पर रुकती है जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। यह वंदे भारत देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होती और 11.45 बजे दिल्ली पहुंच जाती है। वहीं, दिल्ली से 22457 नंबर की ट्रेन 17:50 बजे रवाना होकर 22:35 बजे देहरादून पहुंचती है।