उत्तराखंड: सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी ऑफिसर कहे जाएंगे फार्मेसिस्ट, शासनादेश जारी

image: Pharmacy officers in government hospitals will be called pharmacists.
अब उत्तराखंड में फार्मेसिस्ट का पदनाम बदल कर फार्मेसी अधिकारी और चीफ फार्मेसिस्ट का चीफ फार्मेसी अधिकारी कर दिया गया है। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती और महामंत्री सतीश पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया है।