सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ गंगोत्री सीट से उपचुनावों में खड़े होंगे आम आदमी पार्टी के नेता और कनर्ल अजय कोठियाल। कहा भाजपा ने 5 साल में राज्य को बर्बाद कर दिया है।
कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की है जिसके बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल मच रखी है। अब भाजपा और खासकर कि सीएम रावत के लिए आगामी उपचुनाव कितने चुनौतीपूर्ण और रिस्की होने वाले हैं यह तो वक्त ही बताएगा मगर यह तो तय है कि अब तक उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी जी-जान से लोगों का दिल जीतने और भाजपा को हराने के मूड में लग रही है। प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। आम आदमी पार्टी के मशहूर नेता और कर्नल अजय कोठियाल को चुनाव के रण में सीएम रावत के सामने उतार कर आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा दांव चल दिया है जो कि आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है। इस पर अजय कोठियाल ने कहा है कि 5 वर्षों में। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है।
कर्नल अजय कोठियाल ने फेसबुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है। मैं गंगोत्री विधानसभा के कई गांवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी। जय हिंद। जय उत्तराखंड। तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी अजय कोठियाल का नाम गंगोत्री सीट के लिए घोषित होने के बाद उनको शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली के सीएम और पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा " कर्नल साहब शुभकामनाएं। आपने फौज में जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की। अब यह उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। आपको यहां की भ्रष्ट राजनीति को भी साफ करना है"