22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते
Published:
12 Mar 2024
लखनऊ शहर में 8 मार्च से 10 मार्च तक 22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण पदक सहित आठ पदक अपने नाम किए।
उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में राज्य का नाम ऊंचा करते आ रहे है। इसी श्रेणी में आगे बढ़ते हुए लखनऊ में आयोजित 22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ी युवाओं ने तीन स्वर्ण समेत आठ पदक जीतकर राज्य को गौरवंकित किया। 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित 22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव KJS कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को उत्तराखंड के प्रतियोगी खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक सहित 8 पदक अपने नाम किए।
22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यासरत अजीत कुमार यादव ने 66.94 मीटर के साथ ब्रांज मेडल जीता, ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में ब्वाइज हॉस्टल रुद्रपुर के भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने 15.80 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया । और ऊधमसिंहनगर के सोहेल बेग ने 3000 मीटर स्टीपल चेज पुरुष वर्ग में आठ मिनट 59.95 सेकंड के साथ ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत बधाई। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने 22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के प्रतियोगी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।