उत्तराखंड: अंडर-16 टीम से खेलेंगे अभिमन्यु कांडपाल, शानदार ऑलराउंडर है ये क्रिकेट खिलाड़ी

image: All-rounder Abhimanyu Kandpal to play for Under-16 team
अभिमन्यु कांडपाल का उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अभिमन्यु ने पांच लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट हासिल किए और साथ ही 198 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।