उत्तराखंड: शिक्षकों के 4 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल
Published:
28 Dec 2023
उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के 4000 पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। भर्ती में उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही वरीयता दी जाएगी। जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के सबंध में विज्ञप्ति जारी हो सकती है।
उत्तराखंड में 4000 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होने जा रही है राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी जनपद में पहुंचकर शिक्षकों की भर्ती की जानकारी दी। और साथ ही उन्होंने बताया की प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी ज्वाइनिंग शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं को लेकर गंभीर है। राज्य में शिक्षा को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा 4000 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होने जा रही है। और जल्द की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है। शिक्षकों की भर्ती में उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही वरीयता प्रदान की जाएगी। धन सिंह रावत जी ने इस दौरान नर्सिंग भर्ती की भी जानकारी दी। प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री बताया की राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भी 3000 नर्सिंग अधिकारियों की ज्वाइनिंग शुरू कर दी गई है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी ने बताया की 3000 पदों में से 1376 लोगों को अब तक ज्वाइनिंग दे दी गई है। सरकार द्वारा आदेश है कि नर्सिंग की इन भर्तियों में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी व्यक्ति को ही ज्वाइनिंग मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड से निपटने की तैयारियों की भी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा कि हम उत्तराखंड के सभी हॉस्पिटलों में कोविड के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित करने जा रहे हैं। अगर ऐसे में कोई कोविड पॉजिटिव व्यक्ति राज्य में मिलता है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के मरीज आने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रियों की कोविड के सम्बन्ध में एक बैठक हुई है, बैठक में कुछ जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वैसे अब तक कोविड के नए वेरिएंट का उत्तराखंड में कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन राज्य का स्वास्थ्य विभाग फिर भी सतर्क है। उत्तराखंड के सभी हॉस्पिटलों को निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा को लेकर बहुत गंभीरता से ले रही है।