भारतीय डाक विभाग में ग्रुप-डी के 1238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। दसवीं पास अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 15 जुलाई से इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है। अगर आप केवल दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह बड़ा अच्छा मौका है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं और इसमें 10वीं में प्राप्त मार्क्स के आधार पर चयन होगा। किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
2. भर्ती में आवेदन हेतु योग्यता सिर्फ हाईस्कूल पास होनी चाहिए।
3. जीडीएस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
4. उम्मीदवार को कंप्यूटर के ज्ञान के साथ साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
5. इस भर्ती में चयन 10वीं प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा जो राज्यवार या सर्कलवार तैयार की जाएगी।
6. इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए निशुल्क है।
7. ग्रामीण डाक सेवक पद पर वेतन 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये प्रति माह तक होगा।
8. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको देश के किसी भी राज्य में जॉइनिंग दी जा सकती है, उत्तराखंड के लिए इसमें 1238 पद हैं।