पिथौरागढ़ की महिला मुक्केबाज शोभा कोहली की जिसने 23 अप्रैल से 3 मई तक जैन यूनिवर्सिटी बंगलुरू में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां अपने हुनर और लगन से राज्य को गौरवान्वित करने का एक भी मौका नही छोडती हैं.पहाड़ की जिंदगी मुश्किल ही सही, लेकिन यहां की जुझारू बेटियां इन मुश्किलों पर जीत हासिल करने का हुनर खूब जानती है.तमाम बाधाओं को पार कर उत्तराखंड की बेटियां खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं.आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे है जिन्होंने अपनी शानदार उपलब्धि से एक बार फिर उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ की महिला मुक्केबाज शोभा कोहली की जिसने 23 अप्रैल से 3 मई तक जैन यूनिवर्सिटी बंगलुरू में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
बैंगलोर में इन दिनों खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन हो रहा है.बीते रोज 48 किग्रा भार में सीमांत की महिला मुक्केबाज शोभा कोहली और डीडीयूजीयू यूनीवर्सिटी यूपी की बॉक्सर शिल्पा यादव के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.शोभा ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा मुकाबले में शिल्पा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.शोभा के पदक जीतने से सीमांत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.पूर्व में भी शोभा ने तृतीय यूथ नेशनल मैन्स एवं वूमैन्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक पदक जीतकर सीमांत का नाम रोशन किया था.वर्तमान में शोभा साई एक्सटेंशन सेंटर देवसिंह मैदान में बॉक्सिंग प्रशिक्षक निखिल महर से प्रशिक्षण ले रही हैं.