देहरादून में बीती रात एक बड़ी घटना हो गई। यहां रांझावाला रायपुर के पास खड़ी बस में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
देहरादून में बीती रात एक बड़ी घटना हो गई। यहां रांझावाला रायपुर के पास खड़ी बस में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। बस को धू-धू कर जलते देख आस-पास के लोग घबरा गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। वाहन स्वामी मनोज कुमार निवासी रांझावाला रायपुर ने बताया कि उसकी दुर्गा ट्रैवल्स के नाम से ट्रैवल एजेंसी है। वह बस को बुकिंग पर चलाता है।
सोमवार रात भी हर दिन की तरह बस को रांझावाला रायपुर पर खड़ा कर के वो अपने घर चला गया था, लेकिन किसे पता था कि बस हादसे का शिकार हो जाएगी। देर रात बस में अचानक आग लग गई। इससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। लोग बुरी तरह घबरा गए, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहत वाली बात ये है कि घटना में किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, पुलिस की जांच जारी है।