देहरादून में MLA हॉस्टल के पास एक नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही देहरादून पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तराखंड देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है कि देहरादून MLA हॉस्टल के पास में एक नाबालिग ने आत्महत्या की है। खबर मिलते ही देहरादून पुलिस पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इसके साथ ही यह खबर फैलते ही वहां भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद चमोली और कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरीश धामी विधानसभा सदन की कार्यवाही छोड़कर मौके पर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है की ये कोई आत्महत्या नहीं है बल्कि नाबालिग का पहले रेप किया गया और फिर हत्या गई। इसके साथ ही नाबालिग के परिजनों ने MLA हॉस्टल के सामने हंगामा शुरू किया।
SSP अजय सिंह ने बताया कि मृतक नाबालिग बिहार की रहने वाली थी। नाबालिग लड़की देहरादून के रेस कोर्स इलाके के एक फ्लैट में काम करती थी। जिसने आत्महत्या कर ली। अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है। पुलिस ने जिस फ्लैट में लड़की काम करती थी उस फ्लैट में रहने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कॉग्रेस नेताओं के हत्या व रेप का आरोप लगाने पर SSP अजय सिंह ने कहा कि ये आत्महत्या है या कुछ और, इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उन्होंने बताया कि करीब 11:25 बजे लूथरा के रहने वाले अभिषेक अपने पिता के साथ फव्वारा चौक आकर सूचना दी कि उनके घर में काम करने वाली युवती ने उनके घर के बाथरूम में फांसी लगाई थी, जिसे उन्होंने अपने घर में रहने वाले अन्य लोगों की मदद से नीचे उतारा और तुरंत लड़की को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले गए। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया।