चमोली जिले में 3 लोगों पर भालुओं के झुण्ड ने हमला कर किया बुरी तरह घायल
Published:
13 Mar 2024
उत्तराखंड में जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गुलदार के बाद भालुओं ने राज्य में आतंक शुरू कर दिया है। तीन युवकों और एक महिला पर भालुओं के झुंड ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का हमला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में गुलदार का आतंक ख़तम नहीं हुआ कि भालू का आतंक शुरू हो गया। चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव के 3 युवाओं पर भालुओं के झुंड ने हमला किया और युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया है, युवकों की हालत बहुत खराब बताई जा रही है। इनमे से 2 घायल युवकों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा है और 1 युवक को कम चोट आई हैं।
बताया जा रहा है कि लाखी गांव के तीन युवक किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में भालुओं की झुंड़ ने युवकों पर बुरी तरह हमला कर दिया। जिससे लाखी गांव में अफरा-तफरी माहौल बन गया। गांव के लोग बुरी तरह घबरा गए हैं। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित टाटरी गांव में एक महिला घास लेने जंगल गई थी, इस दौरान अचानक से भालू ने महिला पर हमला किया । महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दराती से भालू पर हमला किया और तो भालू भाग गया। लेकिन हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई।