CM Dhami: नई दिल्ली बने "उत्तराखंड निवास" आम लोगों को भी मिलगी रहने की सुविधा

image: Uttarakhand Nivas in New Delhi to open for Common people
नई दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह (उत्तराखंड निवास)) में अब उत्तराखंड के आम लोगों को भी रहने की सुविधा दी जाएगी। CM धामी ने निर्देश दिए हैं कि इस उत्तराखंड निवास को आमजन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।