हल्द्वानी: वैभव भट्ट ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक
Published:
11 Feb 2024
उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी वैभव भट्ट ने उड़ीसा के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। वैभव भट्ट ने 347 गेंदों में 115 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 13 चौके और एक छक्का शमिल रहा।
उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी वैभव भट्ट ने उड़ीसा के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। वैभव भट्ट ने 347 गेंदों में 115 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 13 चौके और एक छक्का शमिल रहा। इसके अलावा कप्तान जीवनजोत सिंह ने 178 गेंदों में 90 रन बनाए जिसमे 10 चौके शामिल रहें। उत्तराखंड ने पहली पारी में 342 रन बनाए। खेल के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक उडीसा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। दीपक धपोला और अभय नेगी ने 2-2 विकेट हासिल किए। वैभव भट्ट की बात करें तो उड़ीसा के खिलाफ उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक है। इससे पहले 2018 सीजन में उनके बल्लेबाजी से शतक निकला था। हालांकि इसके बाद वैभव भट्ट को कम ही मौके मिले थे लेकिन साल 2023 में टी-20 लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसके बाद वैभव भट्ट को उत्तराखंड क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। साल 2023-2024 सीजन में उडीसा के खिलाफ वैभव ने पहली पारी में ही शतक जड़ दिया।
साल 2023-2024 में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उत्तराखंड की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और उसे केवल एक मुकाबले में ही कामयाबी मिली है यानी जीत मिली है। उडीसा के बाद उत्तराखंड को आखिरी मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ देहरादून में खेलना है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उडीसा के खिलाफ मजबूत स्थिति में दिख रही उत्तराखंड की क्रिकेट टीम इस मुकाबले को अपने पक्ष में करेगी और खेल के आखिरी मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन के साथ सीजन का अंत करेगी।