UKPSC Lower PCS Recruitments 2024, 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड लोग सेवा आयोग ने पीसीएस के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, योग्य उम्मीदवार 4 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन में तकनीकी समस्या आती है तो वह ukpschelpline@gmail.com ईमेल कर सकता है।
ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए इन 105 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार - 36 पद,उप कारापाल- 14 पद पूर्ति निरीक्षक- 36 पद,विपणन निरीक्षक- 06 पद,आबकारी निरीक्षक- 05 पद,श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05 पद,खांडसारी निरीक्षक- 03 पद
कृषि विभाग में 08 पदों पर भर्ती: ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक - 02,गन्ना विकास निरीक्षक - 06
योग्यता: अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक की उपाधि रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो, कृषि विज्ञान में पीजी उपाधि रखता है, अन्य बातों के समान होंने पर दोनों भर्तियों के सामान्य पदों पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा। इस बार उत्तराखंड पीसीएस का सिलेबस तो बदला ही है, लोअर पीसीएस का सिलेबस भी बदल दिया गया है। अब उत्तराखंड से जुड़े इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे। राज्य लोक सेवा आयोग को कार्मिक विभाग ने अक्टूबर में ही संशोधित परीक्षा पैटर्न भेज दिया था। लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 675 अंकों की होगी, पहले टोटल 450 अंक होते थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार लोअर पीसीएस के लिए अभ्यर्थी 13 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद दस जनवरी से 20 जनवरी के बीच अभ्यर्थी आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment पर जा सकते हैं.