उत्तराखंड में पिरूल से सीबीजी उत्पादन की तैयारियां, इण्डियन ऑयल जल्द सौंपेगी डिटेल रिपोर्ट

image: Preparations for production of CBG from Pirul in Uttarakhand
मुख्य सचिव ने इण्डियन ऑयल को पिरूल की सीबीजी उत्पादन में फीड स्टॉक के रूप में प्रयोग करने, जैविक खाद तथा ग्रीन हाइड्रोजन के रूप उपयोगिता की संभावनाओं पर अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा है।