केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस की रात देशवासियों को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए टीकाकरण का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसके तहत आज से उत्तराखंड समेत देशभर में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल से प्रदेश में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने 15-18 वर्ष के किशोरों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है। देश में कोरोना की पहली लहर थी तो रास्ता नहीं दिख रहा था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने अनुसंधान किया और स्वदेशी वैक्सीन हमें मिली। हम टीकाकरण के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहे। कोरोना शुरू हुआ तो सुविधाएं बेहद कम थीं, लेकिन आज देश हर लिहाज से आत्मनिर्भर बना है। भारत ने दूसरे देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया है।
राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण जारी है। टीकाकरण को लेकर बच्चों में खूब उत्साह नजर आ रहा है। बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक चंदन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काट कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जिले में 33 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश के इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल भी साथ में लाना होगा। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।