6 मार्च से रोजाना हल्द्वानी से दिल्ली तक रोडवेज की नॉन स्टॉप तीन वोल्वो बसे संचालन होगा.
उत्तराखण्ड में कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आप को बता दें कि अब हल्द्वानी से दिल्ली का सफर बेहद आसान होने वाला है. क्योंकि अब 6 मार्च से रोजाना हल्द्वानी से दिल्ली तक रोडवेज की नॉन स्टॉप तीन वोल्वो बसे संचालन होगा. वोल्वो की ये बसें हल्द्वानी से दिल्ली तक के सफर में सिर्फ रुद्रपुर में सवारियां उतारने के लिए रुकेगी. हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें रविवार से संचालित होने जा रही है. दिनभर में अलग-अलग समय पर वोल्वो की इन 3 बसों का संचालन किया जाएगा.
परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने हल्द्वानी बस स्टेशन का निरीक्षण किया था. रोडवेज अफसरों की बैठक लेते हुए उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं जानी. जीएम दीपक जैन ने अफसरों से कहा कि देहरादून से दिल्ली तक संचालित होने वाली रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें यात्रियों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में हल्द्वानी से भी इस तरह की सेवा शुरू की जा सकती है. जीएम के इस सुझाव को धरातल पर लाने के लिए शुक्रवार को रोडवेज काठगोदाम डिपो के अफसर दिन भर जुटे रहे. तय किया गया कि हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें रविवार 6 मार्च से संचालित की जाएंगी.दिनभर में अलग-अलग समय पर 3 बसों का संचालन किया .जाएगा
हल्द्वानी से दिल्ली के बीच नॉनस्टॉप वोल्वो बसटाइम टेबल-
पहली बस- सुबह 6 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी, दोपहर 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी दिन दोपहर 2 बजे वापसी होगी और शाम 7.30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.
दूसरी बस- दोपहर 11.30 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी और शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी रात को 11.30 बजे वापसी होगी और अगली सुबह 5 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.
तीसरी बस- रात 11 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी और अगली सुबह 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी सुबह 11 बजे वापसी होगी और शाम 4.30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी.