उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप UKPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप UKPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है, ये भी हम आपको बता रहे हैं। सभी उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां एक खास बात आपको बता दें कि आप 8 अप्रैल 2022 तक ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको ukpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर फ्लैश हो रहे लिंक ‘उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) मुख्य परीक्षा-2021 के ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में (Under Section/Module :Recruitments)’ पर क्लिक करें। यहां एक लिंक खुलेगा- ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें’..इस लिंक को ओपन करें। अब अपने लॉग इन डिटेल यहां सबमिट कर दें। इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं..उम्मीदवारों से अपील है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें।