उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू. डि.) परीक्षा 2021 के प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों अभ्यार्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया जाता है. देखिए लिस्ट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2021 के प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों अभ्यार्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया जाता है. अभ्यार्थियों के लिए अधिक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. देखिए लिस्ट..
उक्त परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके आनलाईन आवेदन में किये गये दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थायी निवास, लम्बवत् / क्षैतिज आरक्षण आदि के आधार पर घोषित किया गया है.
अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावों से सम्बन्धित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अवशेष है. यदि दावों एवम् अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पायी जाती है. अथवा दावे एवं अभिलेख असत्य पाये जाते हैं, तो अभ्यर्थी को मुख्य लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। और उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
मुख्य परीक्षा एवं कम्प्यूटर आधारभूत ज्ञान की परीक्षा दिनांक 02 अगस्त से 05 अगस्त 2022 तक प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट ukpsc.gov.in पर पृथक से प्रसारित किया जायेगा।
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स के सम्बन्ध में विवरण आयोग की वेबसाईट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है। कृपया अभ्यर्थी इस संबंध में पृथक से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत कोई अनुरोध पत्र प्रेषित न करें।