चारधाम यात्रा के नाम पर इन वेबसाइटों पर हो रही है फर्जी बुकिंग और ठगी, केवल एक ही है ऑथेंटिक वेबसाइट
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कराने के लिए हेलीसेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर देश और विदेश के तीर्थयात्रियों से ठगी की जा रही है।केदारनाथ में हेली सेवा लोगों के बीच खासी मशहूर है लेकिन हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर जो फर्ज़ीवाड़ा चल रहा है वह चिंतनीय है। अब तक कई मासूम श्रद्धालु इन फर्जी वेबसाइट ये झांसे में आकर हज़ारों रुपए गंवा चुके हैं। इस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गृह मंत्रालय के सहयोग से ऐसी 43 फर्जी वेबसाइट बंद करा दी हैं। इसमें तीन आरोपित गिरफ्तार किए जा गए और दो आरोपितों को नोटिस भेजे गए हैं। इसके अलावा, 12 से अधिक बैंक खाते व बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर बंद कराए गए हैं। एसटीएफ ने यह स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा की हेली सेवा बुकिंग के लिए सिर्फ और सिर्फ आइआरसीटी की वेबसाइट ही अधिकृत है। इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है। आईआरसीटी की ओर से www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से हेली सेवा बुकिंग की जा रही है। आगे पढ़िए
याद रखें कि इसके अलावा बुकिंग कहीं से नहीं होगी। जानकारी के अभाव में लोग गूगल सर्च कर विभिन्न फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग करने लगते हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड की स्पेशल ट्रास्क फोर्स ने अभियान चलाया। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी की और इस सीजन में अब तक कुल 43 फर्जी वेबसाइट को बंद कराया जा चुका है। ऐसे में हम आपको सचेत कर रहे हैं कि उपरोक्त वेबसाइट के अलावा कोई भी ऑथेंटिक वेबसाइट नहीं है जिस पर आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकें, तो अगर आप आने वाले समय में केदारनाथ आने का प्लान बना रहे हैं तो केवल आईआरसीटीसी के वेबसाइट चाहिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराएं। अगर आप भी ऐसे फर्जीवाड़ा का शिकार हुए हैं तो घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्योंकि उत्तराखंड की एक स्पेशल टीम इसी फर्जी वाले के लिए सक्रियता से काम कर रही है और मासूम लोगों को उनके पैसे वापस दिला रही है। कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाइल नंबर, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखंड के आफिस देहरादून से साझा कर सकते हैं। आप एसटीएफ की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर ऐसी किसी भी जानकारी साझा कर सकते हैं।