केदारनाथ धाम यात्रा टिकट की बुकिंग आज से शुरू होंगे। ऑनलाइन ठगी से सावधान रहे। इससे पहले की जाँच में पता चला है कि केदार नाथ हैली टिकट की बुकिंग के नाम पर 1400 करोड़ का फ्रॉड हुआ है।
केदारनाथ नाथ धाम यात्रा की अगले महीने की हैली टिकट खुल चुकी हैं। 27 अगस्त से इच्छुक व्यक्ति टिकट बुकिंग कर सकते है। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करते हुए टिकट की अच्छी तरीके से जाँच करे। अच्छी तरीके से संतुष्टि होने पर ही टिकट बुक करें। हैलीकॉप्टर टिकट के नाम पर देश में 1400 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गयी है। इनके खिलाफ 6100 से ज्यादा शिकायते मिली हैं। और 280 से जयादा केश दर्ज हैं। उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठगी के 3 अपराधियों को पकड़ा है। ये लोग केदारनाथ हैली सेवा के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे थे। इसमें और भी आरोपी छुपे हुए हैं। जो अभी पकडे नहीं गए हैं। ये लोग अन्य राज्यों के साथ साथ उत्तराखंड किए लोगों को भी ठग रहे थे। इन आरोपियों ने केदारनाथ हैली सेवा के नाम पर 41 फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इनसे ये लोगों को फर्जी टिकट दे रहे थे। पुलिस के जाँच करने पर पता लगा है की अब तक ये लोग सैकड़ो को को ठग चुके हैं।
हैली टिकट की बुकिंग करते समय दी गयी वेबसाइट की अच्छी तरीके से जाँच करे। अच्छी तरीके से जाँच करने पर ही टिकट ख़रीदे। ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को बचाएं। साइबर ठगी के लोग बहुत सी वेबसाइट से लोगों को धोखा दे रहे हैं। पुलिस में लगी है। STF और साइबर सेल मामले की जाँच हैं। अब तक पकड़े गए आरोपी बिहार के नवादा निवासी हैं। इन आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड में 5, यूपी में 56, तेलंगाना में 112, दिल्ली में 18, गुजरात में 11, तमिलनाडु में 15, हरियाणा में 9, बिहार में 8, कर्नाटक में 8 और महाराष्ट्र में 7 केस दर्ज हैं। इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। DGP अशोक कुमार के द्वारा बताया गया है की केदारनाथ हैली सेवा के नाम पैर ये लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे थे। अब तक इन लोगो ने 1400 करोड़ की धोखादड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। और उनकी सम्पति जब्त की जाएगी, बाकी अपराधियों की तलाश अभी जारी है।