हलद्वानी के बनभूलपुरा पुलिस स्टेशन के पास अवैध रूप से निर्मित मदरसे को हलद्वानी के नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ध्वस्त किया गया, तो उपविरोधियों ने हल्द्वानी में आतंकी दंगे शुरू कर दिए ।
हलद्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक "अवैध" रूप से बने मदरसे को ध्वस्त करने के बाद आज (बृहस्पतिवार) उत्तराखंड के हलद्वानी में बड़े पैमाने पर झगडे शुरू हुए। जिससे हल्द्वानी पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा और ऐसी भीषण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्द्वानी में अर्धसैनिक बल तैनात करना पड़ा। उपद्रवियों ने पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया और एक पुलिस कार सहित वाहनों को आग लगा दी। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने ANI को बताया कि अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके में भेजी गई हैं। IG ने बताया कि ऊधमसिंह नगर से PAC की दो कंपनियां मौके पर हल्द्वानी पहुंच चुकी हैं।
हल्द्वानी में अचानक उमड़ी इस आतंकी भीड़ ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर हमला कर दिया, हमले में SDM और पत्रकारों समेत कई सारे लोग घायल हो गए। उपविरोधियों ने हल्द्वानी के एक ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी गई, जिससे इलाके में बिजली गुल हो गई। भीड़ ने बनभूलपुरा थाने को भी घेर लिया है, जिससे कई पत्रकार और प्रशासन के अधिकारी अंदर फंस गए हैं। राज्य सरकार ने सुरक्षाकर्मियों को किसी भी उपद्रवी तत्व के खिलाफ घातक बल का उपयोग करने के लिए अधिकृत करने के आदेश भी जारी किए हैं और राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। आज "अतिक्रमण हटाओ" अभियान के बाद हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी। नैनीताल के DM ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और कुछ दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद करवा दिए हैं। सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।