कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (USET)-2024 का अन्तिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। USET की परीक्षा 07 जनवरी 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
उत्तराखंड के बेटियों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि वो हर फील्ड में अपना नाम आगे कर रही हैं। इन्हीं होनहार बेटियों में से एक पिथौरागड़ की सोनिया बिष्ट ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें की 7 जनवरी 2024 को हुई USET की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा के परिणामों में उत्तराखंड के कई होनहार युवाओ ने सफलता हासिल की है।
सफलता हासिल करने वाली सूंची में एक नाम पिथौरागढ जिले के गणाई गंगोली तहसील के देवराड़ी बोरा निवासी सोनिया बिष्ट का भी शामिल हैं। बता दें कि सोनिया बिष्ट ने यह परीक्षा विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है। वर्तमान में सोनिया PHD कर रही हैं। इससे पहले सोनिया ने L.T की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।