उत्तराखंड के रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की जान चली गई।
उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनका ज्यादा असर दिख नहीं रहा। सड़क हादसे का हालिया मामला हरिद्वार के रुड़की में देखने को मिला है। जहां पिरान कलियर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की जान चली गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे करीब थाना कलियर क्षेत्र में कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास) मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे।
स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी शशि गौरव पुत्र शशिभूषण सिन्हा और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी राजस्थान के रूप में हुई। शशि गौरव 33 साल का था, जबकि कमलेश की उम्र 34 साल थी। पुलिस ने घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन और मृतकों के परिजनों को दी है। शशि गौरव और कमलेश दोनों ही उत्तराखंड आईआईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे। अचानक हुए एक हादसे ने इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं की जान ले ली, जिसके बाद पीड़ितों के परिवार में कोहराम मचा है।