बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव से पहले उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली संभावित है। रैली का आयोजन नवंबर में होगा।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ 8 महीने बचे हैं। बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तराखंड में मिशन-2022 का आगाज पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार से होगा। यहां नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित होगी। रैली के स्थान और तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। पार्टी ने रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन पर मिशन-2022 इलेक्शन का रोडमैप तैयार कर चुनाव की तैयारियों का आगाज कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव से पहले उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली संभावित है। पिछले दिनों हुई चिंतन बैठक में सात सत्रों के माध्यम से इन्हीं बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। बैठक में आगामी योजनाएं और कार्यक्रम तय किए गए। बीजेपी ने दिसंबर माह तक के कार्यक्रम तय कर लिए हैं। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर कई केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनमें जोश भरने का काम करेंगे। चुनाव अभियान की शुरुआत जुलाई में होगी।
अगले महीने राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 252 संगठनात्मक मंडलों में मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों के साथ मिलकर संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। 70 विधानसभाओं के लिए पूर्णकालिक विस्तारकों की तैनाती पर काम किया जाएगा। बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा। अगस्त में विधानसभा स्तर पर प्रभारी-संयोजक की नियुक्ति होगी। प्रदेश से मंडल तक सोशल मीडिया-आईटी टीमों पर काम शुरू होगा। सितंबर में शक्ति केंद्र सम्मेलन और बूथ समितियों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री की प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं संग बैठक होगी। मोर्चों के सम्मेलन होंगे। अक्टूबर से प्रदेश में वृहद जनसंपर्क अभियान शुरू होगा, जबकि नवंबर में प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित है। दिसंबर में प्रदेश यात्रा का आयोजन होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस दौरान बूथ व मंडल से लेकर प्रांत स्तर तक के सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को और सक्रिय किया जाएगा। पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनावों में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प लिया है। कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी इस संकल्प को पूरा कर दोबारा सत्ता में लौटेगी।