मुख्यमंत्री राहत कोष से 9.08 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है। सहायता राशि लिनचौली से सोनप्रयाग तक के प्रभावित व्यवसायियों को प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान के कारण प्रभावित व्यवसायियोंं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 9.08 करोड़ की राहत राशि स्वीकृत कर दी है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद शासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से यह धनराशि जारी कर दी है। यह राशि 31 जुलाई को भारी वर्षा के कारण लिनचौली से सोनप्रयाग तक क्षतिग्रस्त पैदल ट्रेक व मोटर मार्ग के प्रभावित व्यवसायियों को मिलेगी। रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी ने व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 9.08 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत करने पर सहमति बनी।
स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये कि यह राशि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को प्रभावितों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रदान की जाए। अब मुख्यमंत्री सचिवालय से आदेश जारी हो चुका है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह राशि 31 जुलाई की अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के बीच वितरित की जाएगी। प्रभावितों को सहायता राशि का भुगतान करने से पहले संबंधित शासनादेशों की गहन जांच की जाएगी ताकि प्रक्रिया सुचारू रहे। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सभी लाभार्थियों के नाम, पते और दूरभाष नंबर को जिला स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा ताकि रिकॉर्ड पारदर्शी और सुरक्षित रह सके।